चुनार।नगर में श्री राघवेंद्र रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे इक्कीस दिवसीय राम लीला में रविवार की रात सेवरी मिलन,
By -
September 29, 2025
चुनार।नगर में श्री राघवेंद्र रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे इक्कीस दिवसीय राम लीला में रविवार की रात सेवरी मिलन,सुग्रीव मिलन, बाली सुग्रीव युद्ध, सुग्रीव तिलक, वर्षा ऋतु वर्णन, सुग्रीव का वानरों को इधर उधर भेजना, संम्पाति मिलन लीला का मंचन किया गया।लीला को सकुशल संपन्न कराने में अविनाश अग्रवाल, लक्ष्मीकांत पांडेय, बृजनंदन कुशवाहा, श्याम सुंदर शाह, शशिकांत पांडेय,संजय साहू, माखन लाल, महेन्द्र साहू, रमाशंकर पांडेय, चन्द्रहास गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, रामआसरे दास आदि प्रमुख सहयोग में लगे रहे।
