बरसठी ब्लॉक के ग्राम सभा घाटमपुर में वर्ष में दो बार बुढ़वा मंगल का आयोजन होता है जहां पर भारी मेला का भी आयोजन किया जाता है यहां प्रातः 6:00 बजे से 2:00 बजे तक तीन कुंतल लड्डू का भोग हनुमान जी को महिलाएं, पुरुष मिलकर चढ़ाते हैं हर घर से 1 किलो मिष्ठान पूड़ी, हलवा और चने का प्रसाद चढ़ाया जाता है घाटमपुर वासियों की इस मंदिर पर बहुत बड़ी आस्था है और हर व्यक्ति अपने हनुमान को पूजा कर अपने को गर्वान्वितत महसूस करता है । हनुमान मंदिर विशालकाय वटवृक्ष और पीपल वृक्ष के बीच में स्थित है शाम को मेले का आयोजन किया जाता है यहां जज सिंह अन्ना का आश्रम भी है ।
घाटमपुर का बुढवां मंगल 3कुन्तल लड्डू का भोग हनुमान जी महराज को चढाया जाता है* -जज सिंह अन्ना
By -
August 05, 2025