जमालापुर सिरौली निवासी मानवाधिकार सहायता संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी स्वस्थ अवस्था में बीएचयू में हार्ड स्टैंन लगवाने के लिए जाते हैं घर वालों से शाम को वापस लौटने की बातें कहते हैं लेकिन बीएचयू में नौसिखिया डॉक्टर ने हार्ड स्टैंन लगाते समय उनका काम-तमाम कर दिया और कहा यह सब होता रहता है, और सुरेंद्र त्रिपाठी उम्र 55 वर्ष दिवंगत हो गए ,जज सिंह अन्ना ने इसके पीछे कोई बड़ा राज होने की संभावना व्यक्त की है
बीएचयू के डॉक्टरों ने हार्ड स्टैन लगाते समय काम-तमाम कर दिया परिजनों ने लगाया आरोप
By -
August 01, 2025