चुनार।विंध्य गुरुकुल कॉलेज एवं विंध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी में नवरात्रि सप्तमी तिथि के अवसर पर सोमवार को डांडिया और गरबा नृत्य का आयोजन किया

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार।विंध्य  गुरुकुल कॉलेज एवं विंध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी में नवरात्रि सप्तमी तिथि के अवसर पर सोमवार को डांडिया और गरबा नृत्य का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं ने देवी दुर्गा के नौ स्वरूप को  नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी।  बी० एफ० ए०  की छात्र-छात्राओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया । बी० एससी०  कृषि की छात्राओं ने धुनुची  नृत्य द्वारा मां दुर्गा के शक्ति की प्रस्तुति की एवं बी०सी०ए०  के छात्राओं ने गरबा नृत्य की प्रस्तुति की । उपप्राचार्य डॉ० आशीष मिश्र ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की व्याख्या करते हुए भारतीय नारियों को शक्ति,साहस, ज्ञान एवं त्याग की प्रतिमूर्ति बताया।   फार्मेसी के उप प्राचार्या सुशीला गुप्ता ने मां दुर्गा के शक्ति स्वरूप को ही सृष्टि की संचालिका बताते हुए शक्ति के रूपो की
  व्याख्या की । धन्यवाद ज्ञापन  शेर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!