चुनार।महिला शक्ति फेज 05 के अंतर्गत सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज की बारहवीं की छात्रा ईसा साहनी एक दिन की सीओ बनी

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार।महिला शक्ति फेज 05 के अंतर्गत सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज की बारहवीं की छात्रा ईसा साहनी एक दिन की सीओ बनकर फरियादियों की फरियाद को सुना और विभागीय आवश्यक कार्रवाई करने के लिए मातहतों को  निर्देश दिया। सीओ बनी ईसा साहनी से पूछे जाने पर कि आपको एक दिन के लिए सीओ बनाया गया है कैसा लग रहा है और क्या प्राथमिकता है। जिस पर कहा कि सीओ के कुर्सी पर बैठकर काफी  गौरवान्वित महसूस कर रही हू और पीडित पक्ष को न्याय मिले यही हमारी प्राथमिकता है।सीओ कार्यालय पहुंची नगर के गोला बाजार की रहने वाली स्वाती गुप्ता ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पिता वरिष्ठ नागरिक और शांतिप्रिय व्यक्ति है जिनको भाईयों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है बार बार इस बात की धमकी दी जा रही है कि यदि पुत्रियों के नाम जमीन जायदाद लिखें तो जान से मार देगे। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर कोतवाल विजय शंकर सिंह को फोन पर निर्देश दिया कि शीघ्र मामले में आवश्यक कार्यवाही करें। थाना क्षेत्र के सहसपुरा गांव निवासी रामकिसुन ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके चाचा मिश्रीलाल को कोई आल, औलाद नही था और न ही उन्होनें किसी के नाम अपनी संपत्ति का क्रय विक्रय नाही वसीयत ही किया था लेकिन उनके मृत्यु के बाद बडे पिता के लडके बालकृष्ण द्वारा उनके संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया गया अन्य हिससेदारों को कोई हिस्सा नहीं दिया गया। मांगने पर बराबर गाली गलौज व लडाई झगड़ा करने की धमकी देते हैं। एक दिन की सीओ बनी ईसा साहनी सुबह लगभग साढ़े दस बजे सीओ चुनार लिखे वाहन से कार्यालय पहुंची जहां वर्तमान सीओ मंजरी राव ने बुके देकर स्वागत किया  व सभी कर्मचारियों ने बारी बारी से सल्यूट देकर परिचय दिया। तत्पश्चात वह सीओ की कुर्सी पर बैठी और फरियाद सुनकर एक दिन की सीओ की कार्यभार ग्रहण की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!