वाराणसी आज केशरी सिंथेटिक्स होलेसेल मार्ट जो डिवाइन सैनिक स्कूल के पास शिवदासपुर मडुवाड़ीह लहरतारा रोड वाराणसी का भव्य उद्घाटन आज प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता गुलाबचंद केशरी के हाथों संपन्न हुआ। प्रतिष्ठानं के अधिष्ठाता ने बताया कि हमारे यहां फैंसी साड़ियां लहंगा लेडीज सूट होम फर्निशिंग शूटिंग सेटिंग कोंबो पैक संपूर्ण रेडीमेड बैग एवं एसेसरीज एवं बच्चों के खिलौने होलसेल रेट में रिटेल पर उपलब्ध है। यह हमारी तीसरी प्रतिष्ठान है पहली प्रतिष्ठान बांसफाटक भंडारी गली दूसरी प्रतिष्ठान मोहन सराय और यह तीसरी प्रतिष्ठान डिवाइन सैनिक स्कूल के पास शिवदासपुर में खोली गई है उद्घाटन के समय मुख्य रूप से ऋषभ केसरी रितेश केसरी समस्त क्षेत्रवासी के साथ साथ पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।
केशरी सिंथेटिक्स होलेसेल मार्ट का हुआ भव्य उद्घाटन
By -
September 28, 2025
