वाराणसी सामाजिक संस्था प्रबुद्धजन काशी न्यास ,नेटक्योर बायोटेक एवं न्यू लाइफ के सौजन्य से लहरतारा क्षेत्र के महेशपुर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें क्षेत्र के लगभग 200 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श के साथ निशुल्क दवा प्राप्त किया। इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर नेहा गुप्ता ने बताया कि होम्योपैथिक दवाई बहुत तेजी से काम करती है एवं शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने में सहायक होती है।वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कृष्णामोहन यादव ने बताया कि होम्योपैथिक दवाएं प्राकृतिक स्रोतों से बनाई जाती है इसलिए ये दवाई हानिकारक नहीं होती और जिस रोग का कहीं इलाज संभव नहीं होता है उसे होम्योपैथिक दवाओं द्वारा जड़ से ठीक किया जाता है। संस्था अध्यक्ष डॉ संजय सिंह गौतम ने बताया कि विगत 5 वर्षों कोरोना काल से लगातार शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा कर सेवा ही परम धर्म को चरितार्थ किया जा रहा है। इस अवसर पर मनीष तिवारी, डा. प्रणय सिंह, पंकज, संजय ,अनूप चौधरी ,विकास ,ठाकुर कुश प्रताप सिंह ,अवनीश सिंह ,रोहित ,बालेंद्र ,रविंद्र केसरी,हरदेव सिंह, अब्दुल रब्बानी आदि लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया
सामाजिक संस्था प्रबुद्धजन काशी न्यास ,नेटक्योर बायोटेक एवं न्यू लाइफ के सौजन्य से निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
By -
September 28, 2025
