रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण का कैंप लगाया गया।

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट एवं आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में कटेसर रामनगर स्थित ग्राम पंचायत भवन में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण का कैंप लगाया गया जहां आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने उक्त कैंप का लाभ उठाते हुए अपने आंखों की जांच करवाई। जांच में कमी पाए गए मरीजों का आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल, रिंग रोड फेज वन माधोपुर वाराणसी में निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। शंकरा आई हॉस्पिटल की ओर से डॉ भरत कुमार गौड़, डॉ किरण सिंह, मुमताज एवं अनीशा कुमारी ने मरीजों की स्थलीय जांच किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के पूर्व मंडलाध्यक्ष रो उत्तम अग्रवाल रहे वहीं विशिष्ट अतिथिगण क्रमशः जीत होम सोल्यूशन के एमडी  जितेंद्र सिन्हा एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के असिस्टेंट गवर्नर रो आनंद बर्मन रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट के प्रेसिडेंट रो प्रमोद कुमार ने की, कार्यक्रम की कनवीनर रो डॉ संगीता खुराना रहीं उक्त अवसर पर क्लब के सेक्रेटरी रो अभिषेक पाठक, पूर्व अध्यक्षगणों में रो के के गुप्ता, रो प्रभाकर जायसवाल, रो उमेश मिश्रा के साथ ही रो विपिन शंकर गुप्ता, रो विजय आचार्य, रो सावित्री मौर्य, रो संजय रस्तोगी इत्यादियों का प्रमुख सहयोग  रहा ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!