वाराणसी 26/11 पर कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब"पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम का कबूलनामा साबित करता है कि 26/11 हमले के वक्त कांग्रेस ने विदेशी दबाव में पाकिस्तान पर कार्रवाई रोकी। अधिवक्ता व भाजपा विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है—"जब 175 निर्दोष भारतवासी शहर की सड़कों पर मारे जा रहे थे, तब यूपीए सरकार वजूद बचाने की जुगत में अमेरिका के सामने झुकी हुई थी। आज चिदंबरम जी मान रहे हैं, कल को यह भी सामने आ सकता है कि दिग्विजय सिंह का आरएसएस और 'हिंदू आतंकवाद' वाला झूठ किसके इशारे पर बोला गया था। कांग्रेस कभी भारत के साथ न थी, न है, न होगी।
26/11 पर कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब--शशांक शेखर त्रिपाठी.
By -
September 30, 2025
