वाराणसी महादेव सूर्या विनायक बॉक्सिंग एकेडमी के चार खिलाड़ी
ख़ुशी शर्मा स्वर्ण पदक 48 kg
श्रद्धा रजत पदक 50 kg जागृति यादव स्वर्ण पदक 60 रुद्र पांडे। स्वर्ण पदक 80+ kg जो की 69 वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी बालक बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता जो दिनांक 24 से 29 सितंबर 2025 बाबू के0 डी0 सिंह स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया गया। युक्त प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन स्वर्ण एक रजत पदक जितकर महादेव सूर्या विनायक बॉक्सिंग एकेडमी का नाम रोशन किया खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पे एकेडमी के मुख्य संरक्षक शशिकांत पांडे ने बधाई दी व इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।इन सभी खिलाड़ियों को दिलीप कुमार सिंह अपनी देख रेख में निखार रहे हैं इन सभी के कोच दिलीप कुमार सिंह है सभी खिलाड़ियों को मुख्य सरक्षक महोदय ने नगद पुरस्कार भी दिया।
