चुनार विधानसभा की जमालपुर एवं नरायनपुर ब्लॉक में पी डी ए जन जागरण साइकिल यात्रा निकाली गई। यात्रा में पूर्व विधायक जगदंबा सिंह पटेल, राणा प्रताप सिंह, सुनील सिंह पटेल ने प्रमुखता से चढ़ बढ़कर भाग लिया। जमालपुर ब्लॉक में साइकिल यात्रा बाजार से होते हुए कई ग्रामों का भ्रमण करते हुए बहुआर जाकर संपन्न हुई। नरायनपुर ब्लॉक में अधवार चौराहे से कोलना बांग्ला बाजार होते हुए रसूलपुर, भभुआर होते हुए नरायनपुर मार्केट में भ्रमण करते हुए पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संपन्न हुई। वहीं पर पूर्व विधायक जगदंबा सिंह पटेल में कहा कि साइकिल जन जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य हम लोग सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं वर्तमान सरकार द्वारा बिहार में जिस तरीके फिर हमारे लोगों पर किया जा रहा है यह सरासर गलत है उसका हम सभी लोग निंदा करते हैं यह लोग वोट चोरी का काम करते हैं इसलिए हमारा नारा है वोट चोर गददी छोड़। इस सरकार में सिर्फ गरीबों का शोषण किया जा रहा है ना तो समय से किसानों को खाद, पानी, बिजली नहीं मिल रही है। पीडीए महा गठबंधन से इस बार हम लोग सरकार को बदलने का कार्य करेंगे। वहीं पर राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग वर्तमान सरकार से त्रस्त हैं हम लोग वर्तमान सरकार के अन्याय को अब नहीं सहेंगे, अब समय आ गया है हम लोग अपनी वोट की ताकत से इस लोकतंत्र में सरकार को ही बदल देंगे। राणा प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम का समापन सभी को धन्यवाद देने के बाद किया गया। इस अवसर पर रमेश सिंह स्वामी जी, सदानंद उर्फ डब्लू प्रधान, महेंद्र यादव, मुस्तफा उर्फ कल्लू खान, एकलाख अहमद प्रधान निजामुद्दीनपुर, दिलीप गुप्ता, रफीक, शिवपूजन यादव, बृजेश यादव, सियाराम यादव, जीउत यादव, विजय पटेल, धीरेंद्र पटेल, सूर्यकांत सिंह, नसीम अंसारी, अब्दुल मजीद, रोशन कनौजिया इत्यादि बहुत से लोग साइकिल यात्रा में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मिथिलेश कुमार मौर्य