धूम धाम से मनाई गई भगवान श्री कृष्ण की छट्ठी

बृज बिहारी दुबे
By -

चुनार । कोतवाली परिसर में श्रीकृष्ण जी(कन्हैया जी) की छठी वृहष्पतिवार को धूम धाम से मनाई गई। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण एवं राधा जी का भव्य श्रृंगार कर उनको  खीर, अछवानी, पुड़ी, मिष्ठान, फल फूल आदि अर्पित किया गया। डोली डंडा पाललकी -जय कन्हैया लाल की गूंज से समूचा परिसर श्रीकृष्णमय हो गया। महिलाओं ने सोहर गाकर जश्न मनाया। इस अवसर श्वेता मिश्रा, रेखा सेठ,सरिता तिवारी,नंदनी सेठ,अंशिका सेठ,उजाला,नीरज सेठ,अनिल मिश्रा,अविनाश ,राजन अवस्थी, हेड मोहर्रिर जुग्गी लाल, कांस्टेबल विमलेश , रामु माली सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।



रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!