इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर ओमेगा, ग्रेटर नोएडा में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई।

बृज बिहारी दुबे
By -

आज दिनांक 19 अगस्त, 2025 को जे पी इंटरनेशनल स्कूल,  सैक्टर ओमेगा, ग्रेटर नोएडा में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा "भारत को जानो" प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12  कक्षा के छात्रों के दो वर्गों में भारतवर्ष के सांस्कृतिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक, सभ्यता संस्कृति, संस्कारों, धर्मग्रंथों, ऋषि - मुनियों, महापुरुषों की जीवनी से संबंधित सामान्य ज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्नों के द्वारा लिखित परीक्षा ली गई।
विवेकानंद शाखा के प्रोफेसर विवेक कुमार, कौशल गुप्ता, नीरज कौशिक, निधि कौशिक उपस्थित रहे।
प्रोफेसर विवेक कुमार ने भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों को दिया तथा इसके उद्देश्यों को साझा किया ।
नीरज कौशिक ने प्रतियोगिता के नियम सभी छात्रों को अवगत करवाए।
कौशल गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतवर्ष की युवा पीढ़ी में स्वदेश प्रेम का जागरण, हमारे महान पूर्वजों की विरासत को समझना तथा हमारे धर्मग्रंथों के प्रति समर्पण का भाव जागृत करना है।
निधि कौशिक ने बताया कि 
दोनों वर्गों में मिलाकर अनुमानित 700 विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक परीक्षा में प्रतिभाग किया। स्कूल की तरफ से कोऑर्डिनेटर स्वाति करनवाल, संयोजिका सुमन शर्मा एवं परीक्षा विभाग के सभी सदस्यों ने समन्वय का कार्य किया।



रिपोर्ट - भोला ठाकुर 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!