वार्ड का औचक निरीक्षण कर ईओ ने लिया साफ-सफाई का जायजा

बृज बिहारी दुबे
By -
डाला( सोनभद्र)नगर पंचायत के नवागत अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा शुक्रवार की अल सुबह वार्ड नंबर 4 में साफ-सफाई का स्थलीय निरीक्षण कर मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली गई।
नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में रोड,नाली,साफ-सफाई,पेयजल से लेकर अन्य समस्याओं की जानकारी के लिए इओ हर दूसरे दिन सुबह होते ही स्थलीय निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं शुक्रवार की सूबह जब वार्ड नंबर 4 में पहुंचे तो देखा की सफाई कर्मचारी कार्य पर लगे हुए थे। उन्होंने वंहा मौजूद  रहवासियों व सभासद प्रतिनिधि आमिल बेग से वार्ड समस्याओं की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि सबसे बड़ी समस्या पूरे वार्ड में नाली निर्माण का है नाली नहीं होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पाती इसके अलावा वाराणसी- शक्ति नगर मार्ग दुखी के घर से रामविलास चंद्रवंशी के घर तक इंटरलॉकिंग व शक्तिनगर मार्ग से विष्णु तिवारी वाली गली में आवागमन के लिए इंटरलॉकिंग निर्माण व  रमेश पांडेय वाली गली में इंटरलॉकिंग तथा नाली निर्माण इसी तरह साहू की गली में नाली निर्माण का कराया जाना और सुधीर चंद्रवंशी के घर से संजय मर्या तक जनहित में अत्यंत आवश्यक है।छठ घाट का सुंदरीकरण कराकर वंहा बच्चों के झूला, सूट,चरखी, व व्यायाम के लिए उपकरण की व्यवस्था कराई जाए।



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!