पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा अवैध खनन एंव अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में खनन विभाग व थाना चोपन पुलिस द्वारा दिनांक 18.08.2025, समय 22.40 बजे रात्रि मे संयुक्त चेकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त रामचन्दर पुत्र स्व0 भानु यादव निवासी लोहाण्डी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 34 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से डोलो स्टोन लोड एक अदद ट्रक व जामातलाशी से एक अदद एन्ड्रोयड मोबाइल व रू0 7200 रू नगद बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना चोपन पर मु0अ0सं0 283/25 धारा 303(2), 317(2), बीएनएस व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज (परिहार) नियमावली 2021 व 4/21 खान खनिज (विकाश एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं 03 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
रामचन्दर पुत्र स्व0 भानु यादव निवासी लोहाण्डी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 34 वर्ष
*बरमादगी का विवरणः-*
01. डोलो स्टोन लोड एक अदद ट्रक
02. जामातलाशी का एक अदद एन्ड्रोयड मोबाइल व 7200/- रू नगद बरामद
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01. प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
02. खनन विभाग मय टीम।
03. का0 सुनील यादव, थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
04. का0 सच्चिदानन्द मिश्रा, थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे