मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के बदौवा गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया

बृज बिहारी दुबे
By -
मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के बदौवा गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया।

विजय श्रीवास्तव के घर से अनुमानित 20 से 25 लाख रुपए के जेवरात चोरी हुए। चोरों ने घर में सो रही महिलाओं का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। इसी गांव के रत्नेश मिश्रा के घर में चोर पिछले दरवाजे को तोड़कर घुसे। उन्होंने दो कमरों से लगभग दो लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और दस हजार रुपए नकद चुरा लिए।

बदौवा गांव के ही राजेश पटेल ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे घर की महिलाओं ने चोरों को देखा और शोर मचाने लगीं। पांच अज्ञात चोर हाफ पैंट और हाफ बनियान पहने हुए थे। चोर मरम्मत हो रहे मकान के पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने सोने का हार, चार चूड़ियां, नाक का झुमका समेत अन्य जेवरात चुरा लिए, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है।

मेहंदी गंज गांव के शेर अली ने बताया कि सुबह जब उनकी पत्नी भैंस का दूध रखने फ्रिज में गईं, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर रखी पेटी का भी ताला टूटा था, लेकिन पेटी में रखे बर्तन चोरों ने नहीं चुराए। इसलिए शेर अली ने पुलिस को सूचना नहीं दी।
सूचना मिलने पर मड़ियाहूं थाना प्रभारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन में लगी है। मड़ियाहूं थाना निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि वे घटनास्थल पर गए थे और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!