लखनऊ: घर वालो का आरोप है कि ऑफिस मे विशाल भारती नामक युवक बहुत समय से कर रहा था युवती को परेशान। मैविश नामक युवती थाना सेक्टर D 1 LDA कॉलोनी आशियाना स्थित एम्बुलेंस 108 के कॉल सेंटर मे काम के लिए घर से गयी लेकिन ड्यूटी से वापिस घर नहीं लौटी। मैविश की माँ रुकसाना अंसारी ने बताया कई दिनों से विशाल भारती नामक युवक जो मैविश को परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत मैविश अपनी माँ से कई बार कर चुकी थी। परिजनों ने बताया की मैविश सुबह 6 बजे अपनी जॉब पर 108 के कॉल सेंटर तो पहुंची लेकिन ड्यूटी पूरी होने के बाद घर वापिस नहीं आई। काफी ढूंढने के पश्चात अपनी बेटी के लापता होने की सूचना रुकसाना अंसारी ने थाना आशियाना पर तहरीर लिख कर दे दी है। लेकिन अभी तक लापता युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई जिससे उसकी माँ रुकसाना काफ़ी चिंतित है। लापता युवती की माँ को चिंता है कही उनकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटित हो जाये। युवती थाना आलमबाग क्षेत्र के गढ़ी कनौरा की रहने वाली है।
रिपोर्ट राजन सिंह