जौनपुर के महराजगंज में हीरो डिजिटल वाईक HF डीलक्स प्रो की हुई लांन्चिंग

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर के महराजगंज में हीरो डिजिटल वाईक HF डीलक्स प्रो की हुई लांन्चिंग

महराजगंज (जौनपुर): बदलापुर तहसील प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं अमर उजाला  के वरिष्ठ पत्रकार हुबलाल यादव ने मंगलवार को महराजगंज लोहिन्दा चौराहा के नजदीक स्थित शिव गोविन्द ऑटोमोबाइल्स एजेंसी, पर हीरो कंपनी की नई बाइक HF डीलक्स प्रो का शुभारंभ किया। उन्होंने केक काटकर एवं गुब्बारे फोड़कर धूमधाम से बाइक की लॉन्चिंग की।

इस मौके पर एजेंसी संचालक  जयदीप यादव और सचिन कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि नई HF डीलक्स प्रो आधुनिक फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ ग्राहकों की पहली पसंद बनेगी। जो उचित व सस्से मूल्य पर उपलब्ध कराई जायेगी कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग जयप्रकाश यादव ,उमाशंकर गौतम विकास सिंह अभिषेक तिवारी पशुचिकित्सक डाक्टर सुशील यादव आदि कई सम्मानित व्यापारी एवं युवा बाइक प्रेमी मौजूद रहे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!