श्री अर्जुन बारला, जिला खेल पदाधिकारी,गिरिडीह ने शहर के सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल को सूचित किया है कि गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह में झाड़ियों की साफ-सफाई करा दी गई है साथ ही उक्त स्टेडियम को नियमित रूप से साफ रखने हेतु झारखंड खेल प्राधिकरण से नियमित रूप से दो माली की व्यवस्था करने की माँग की गई है। उन्होंने आगे खंडेलवाल को सूचित किया कि स्टेडियम के जीर्णोद्धार हेतु प्राक्कलन का निर्माण जल्द ही किसी सक्षम एजेंसी से शीघ्र ही कराया जाएगा।*
*विदित है कि दिनांक: 06/08/2025 को खंडेलवाल ने झारखंड सरकार को पत्र भेजकर गिरिडीह स्टेडियम के रख- रखाव एवं जीर्णोद्धार हेतु निवेदन किया था जिसके आलोक में सरकार के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई है।*
*मामले में त्वरित संज्ञान लेने हेतु खंडेलवाल ने झारखंड सरकार सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया है एवं आशा जताई है की स्टेडियम के जिर्णोद्धार के साथ जल्द ही स्टेडियम की तस्वीर बदलेगी।*