प्रसव के बाद इलाज कराने आई महिला की चैताडीह मातृत्व अस्पताल में मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप

बृज बिहारी दुबे
By -

गिरिडीह जिले में एक बार फिर चिकित्सीय लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में सोमवार को प्रसव के बाद इलाज के अभाव में एक महिला की मौ,त हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।

मृतका की पहचान खरियोडीह (बक्सीडीह) निवासी राहुल कुमार की पत्नी काजल देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि 12 अगस्त को काजल देवी की नार्मल डिलीवरी चैताडीह केंद्र में हुई थी। डिलीवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया था। सोमवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए पुनः अस्पताल लाया गया।

परिजनों का कहना है कि प्रसव के बाद मरीज के पेट में लगातार दर्द हो रहा था, जिसका इलाज कराने के लिए आज सोमवार को अस्पताल आए थे, लेकिन इसके बाद भी कोई उचित इलाज नहीं किया गया। इलाज में लापरवाही के चलते काजल देवी की मौ,त हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रदीप बैठा एवं पचम्बा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और हालात को काबू में किया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
वहीं मामले को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रदीप बैठा का कहना है कि महिला का चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा था, कुछ जाँच करने के लिए कहा गया था, खू,न की कमी की वजह से महिला की मौ,त हुई है। इसमें कुछ भी लापरवाही नहीं की गई है।
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने दोषी चिकित्सक और जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



रिपोर्ट अमित बाछुका

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!