भगवान श्री कृष्ण जी की छठियारी झारखंड के साथ साथ धनबाद एवं सिंदरी के विभिन्न मंदिरों में काफी धूम धाम से मनाया गया

बृज बिहारी दुबे
By -
सिन्दरी गुरुवार दिनांक -21 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जी की छठियारी पूरे झारखंड के साथ साथ धनबाद एवं सिंदरी के विभिन्न मंदिरों शहरपुरा शिव मंदिर, रांगामाटी शिव मंदिर,रागामाटी जय माता दी मंदिर,ए सी सी मंदिर, मनोहर टांड़ मंदिर,रागामाटी राधा-कृष्ण मंदिर, मीरां मोहन धाम राधे कृष्ण मंदिर, में काफी हर्षोल्लास और धूम धाम से भगवान श्री कृष्ण गोविन्द जी का छठियारी कीर्तन-भजन पूजा पाठ हवन जाप के बाद प्रसाद वितरण के साथ मनाया गया।गायत्री ज्ञान मंदिर सिन्दरी के प्रांगण , यज्ञशाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री परिवार एवं आसपास से आई सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें व बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव  की छठियारी धूमधाम से मनाया गया। पंडित गोपाल जी एवं बहनों ने विधी विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न किया। दिनांक 16 अगस्त से प्रेत्येक दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर 21 अगस्त कान्हा की छठी तक बहनों ने भजन कीर्तन गीत नृत्य तथा बच्चों ने राधा कृष्ण की रूप में अपनी कला को दर्शाऐ । तत्पश्चात कृष्ण कन्हैया लाल की मदन गोपाल की जयकारे लगाये, उपस्थित श्रद्धालु भाई बहनों ने लड्डू गोपाल, लल्ला को झूला झूलते भक्तिमय हो गए, कान्हा लड्डू गोपाल को छठियारी के दिन कान्हा जी को स्नान कराएं,नये वस्त्र पहनाएं गये, श्रृंगार इत्र काजल लगाएं गये, दीपक प्रज्वलित कर अक्षत फूल जल भोग समर्पित किए।  दीप प्रज्ज्वलित कर दीप यज्ञ कार्यक्रम कर , श्री गणेश, कृष्ण कन्हैया जी की आरती किया गया। 
 पूजा के दरम्यान बहनों ने सत् संकल्प पाठ किया , पूजा सम्पन्न के बाद माता बहनों ने पंडित जी ने पूजा में रही कमी के लिए क्षमा प्रार्थना किये। सभी परिजनों ने हर्षोल्लास पूर्वक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाये,उपस्थित सभी श्रद्धालु भाई- बहनों को भोग प्रसाद  वितरण किया गया।



रिपोर्ट  प्रेम प्रकाश शर्मा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!