मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश। लालगंज थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में 18 अगस्त 2025 को शाम लगभग 6:15 बजे पुरानी रंजिश के कारण मुन्नू लाल मौर्य पर जानलेवा हमला हुआ। पीड़ित मुन्नू लाल पुत्र राम अवध मौर्य को कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह मारा-पीटा।
मुन्नू लाल मौर्य ने बताया कि इस हमले के पीछे पुरानी दुश्मनी है, जिसके कारण उन्हें लंबे समय से जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थीं। उन्होंने कई बार इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी थी।
पीड़ित के अनुसार, उन्होंने इस घटना की शिकायत लालगंज थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने केवल मामूली धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को बचाने की कोशिश की। इससे निराश होकर, मुन्नू लाल ने अब न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक, मिर्जापुर को एक प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
मुन्नू लाल मौर्य ने जिन हमलावरों का नाम लिया है, उनमें संजय मौर्य, अनिल (दोनों पुत्रगण राम किशुन), रंजीत उर्फ रामकृपाल (पुत्र सीताराम), और सर्वेश मौर्य (पुत्र पंचम मौर्य) शामिल हैं, जो सभी कलवारी खुर्द, थाना लालगंज के निवासी हैं। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि इन लोगों और उनके अज्ञात सहयोगियों द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। मुन्नू लाल मौर्य का कहना है कि उन्हें डर है कि उनकी और मेरे परिवार की कभी भी हत्या हो सकती है।
रिपोर्ट मिथिलेश कुमार मौर्य