गौतम बुद्ध नगर, 18 अगस्त 2025 जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बाढ़ तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु की गई तैयारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाढ़ चौकियों को सक्रिय रखा जाए तथा वहां पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई जाए और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से नदियों के जल स्तर की निगरानी करें तथा समय-समय पर प्रशासन को अवगत कराएं। बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों के निवासियों को सतर्क रहने और पानी बढ़ने की संभावना के बारे में लगातार जानकारी दी जाए। साथ ही प्राधिकरणों के अधिकारियों से कहा कि डूब क्षेत्रों में जो गौशालाएं है, उनको लेकर भी वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाए, क्योंकि यदि जनपद में बाढ़ की स्थिति बनती है तो वहां से गोवंशों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति से निपटने हेतु आपसी समन्वय बनाते हुए अपनी सभी तैयारियों को पूर्ण रखें और राहत कार्यों को लेकर पहले से ही अपनी योजना तैयार कर ली जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे, एआरओ चारुल यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग से पवन कुमार, सी.पी. सिंह रावल तथा अन्य संबंधित विभागों के आधिकारिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुनील कुमार गुप्ता*