पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न मुख्य संरक्षिका श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय ने किया ध्वजारोहण।

बृज बिहारी दुबे
By -

 परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्यता के साथ 15 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य संरक्षिका श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।
    जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्यता के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षिका श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय ध्वजारोहण किया। उपस्थित विद्यार्थियों, स्टाफ, अभिभावकों और जन समुदाय को संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के संस्थापक प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों, स्टाफ व जन समुदाय को सामाजिक, जनहित व राष्ट्रहित में समर्पित नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार की मुख्य संरक्षिका श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय, संस्थापक प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट, निदेशक (प्रशासनिक एवं कार्मिक) श्रीमती मनीषा पाण्डेय, दिव्या पाण्डेय, निधि पाण्डेय, बृजेश कुमार पाण्डेय, वेदांश पाण्डेय, बृजमोहन गुप्त, मान, बृजेश कुमार, सिंकी यादव सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!