धनबाद जिला के जोगता थाना क्षेत्र के श्याम बाजार 7 नंबर बस्ती में तेज आवाज के साथ हुआ भू धसान

बृज बिहारी दुबे
By -
सिंदरी,धनबाद ।धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र श्यामबाजार 7 नम्बर बस्ती में तेज आवाज के साथ भू धसान की घटना हुई है।एक घर जमींदोज हो गया।घर मे रखे अनाज व अन्य समान धरती में समा गया।वही दर्जनों घरों में दरार आई है।बड़े भूभाग में भू धसान के कारण जमीन फट गई है।कई घर अब भी जमींदोज होने की जद में है।घटना से अफरा तफरी का माहौल है।लोगो मे दहशत हो गया है।सभी लोग अपने घरों से बाहर आकर अपनी और अपने परिजनों को सुरक्षित किया है।घटना की जानकारी पाकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो मौके पर पहुँचे।स्थानीय लोगो से घटना की जानकारी ली..

वही घर जमींदोज हुए घर की सदस्य ने कहा कि रात में सभी सोए हुए थे।आचनक आवाज आया,घर नीचे जाने लगा।किसी तरह सभी लोग घर से बाहर आये।देखते देखते पूरा घर जमीन के अंदर चला गया।घर मे रखे अनाज सहित अन्य समान भी जमीन में समा गया।

वही घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँचे बीसीसीएल अधिकारी पहुंचे गए। हालांकि आधिकारिक रूप से कोई बयान नही प्राप्त हुआ है।




रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!