फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत : घर के पास टहल रहा थी , पुलिस ने शव पोस्टमाटर्म के लिए भेजा

बृज बिहारी दुबे
By -



सेमरी निवासी 17 वर्षीय सोमचंद्र उर्फ़ बछवा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है । घटना उस समय हुई जब वह अपने घर के पास टहल रहा था । अचानक आकाशीय बिजली की तेज गर्जना हुई और सोमचंद्र जमीन पर गिर पड़ा ।


परिजनों को जैसे ही हादसे का पता चला , उन्होंने तुरंत किशोर को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया । लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई थी । 


स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। सोमचंद्र भानुप्रताप का पुत्र था। मौसम विभाग ने इस मौसम में आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।


घटना से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है । पिता भानुप्रताप ने सरकार से आपदा कोष से मुआवजे की मांग की है ।



रिपोर्ट आफलाक खान

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!