भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) परिवार एवं उत्तराखण्ड कमेटी की तरफ से सनातन राष्ट भारत के समस्त सनातनियों को रक्षाबन्धन की शुभकामना

बृज बिहारी दुबे
By -


एक विनम्र निवेदन — रक्षाबंधन से पहले ज़रा सी सावधानी, ढेर सारी खुशियाँ 🔔

आज रक्षाबंधन है...
प्यार, सुरक्षा और रिश्तों के बंधन का वो दिन…
जब कोई बहन भाई के घर चलेगी तो कोई भाई बहन के घर राखी बंधवाने जाएगा।
इस पावन अवसर पर, मेरे परिवार की ओर से आप सभी मित्र जनो से एक दिल से निकली बात कहना चाहते हैं —

🏍️ जो भाई-बहन टू व्हीलर से निकलें, कृपया हेलमेट पहनें और धीरे चलें।
🚗 जो फोर व्हीलर से जाएं, वक्त निकालें, लेकिन जल्दबाज़ी में न जाएं।
🛣️ रास्ता चाहे जितना भी लंबा हो… अपने अपनों तक सुरक्षित पहुंचना ही सबसे बड़ी राखी है।

हर साल हम देखते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही किसी के चेहरे से मुस्कान छीन लेती है।
इस बार हम सब मिलकर एक छोटा सा व्रत लें —

🕊️ "त्योहार की मिठास बनी रहे, इसलिए चलें समझदारी और सावधानी से..."

क्योंकि...
🌸 आपकी सलामती ही आपकी बहन की सबसे बड़ी सुरक्षा है।
🌸 आपका सुरक्षित लौटना ही उस राखी का सबसे सुंदर तोहफा है।

थोड़ा धीरे चलें, थोड़ा समय निकालें...
पर अपनों के पास सुरक्षित और मुस्कुराते हुए पहुंचें। 🙏

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!