इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने जन्माष्टमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया। यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कविता राजगाड़िया के आवास पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में दो प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं – पहला मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता , दूसरा रूप सज्जा प्रतियोगिता – जिसमें क्लब की सदस्याओं के घरों के नन्हें बच्चों ने श्रीकृष्ण का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया।
मटकी सजावट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संगीता सिंह, द्वितीय स्थान पर शशि जैन तथा तृतीय स्थान पर संगीता सिन्हा और रिया अग्रवाल रहीं। विजेताओं को पीडीसी पूनम सहाय द्वारा पुरस्कृत किया। साथ ही ऑली, वीरांश राज, आर्यन, मन्नी, साहिती और कियारा बने नन्हें कान्हाओ को भी उपहार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्याएँ यशोदा माता के रूप में सजी हुई थीं, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। उपस्थित सदस्यों ने भक्ति-भाव से कार्यक्रम का आनंद लिया तथा अंत में क्लब की सदस्याओं द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने मिलकर लुत्फ उठाया।
रिपोर्ट अमित बाछुका,