ग्राम प्रधान सुनीता यादव को दिल्ली से सम्मानित होकर वापस आने पर जुगैल ग्राम वासियों ने किया भव्य स्वागत

बृज बिहारी दुबे
By -


 चोपन/ सोनभद्र -स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के आमंत्रण पर दिल्ली मे ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता यादव जनपद सोनभद्र को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा सम्मानित होकर प्रशस्ति पत्र पाकर अपने ग्राम जुगैल में वापस आने पर ग्राम वासियों द्वारा ढोल, बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया समस्त ग्रामवासियों में अपने प्रधान के इस सफलता पर खुशी से गदगद हैं । BPRD स्कूल के  बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर तिलक लगाकर आरती वन्दना कीया गया ।अपने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए प्रधान सुनीता यादव ने इस सम्मान का श्रेय समस्त ग्राम वासियों, पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा समस्त अपनी टीम को दिया और कहा आप सभी को विस्वास दिलाते हैं कि आगे भी हम सब मिलकर अपने ग्राम में और ऐसे ऐसे कार्य करेंगे जिससे गांव का विकास तेजी से हो जिससे इसी तरह ग्राम पंचायत को सम्मान मिलता रहे ।प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव ने कहा अपने ग्राम को और आगे ले जाना है जिससे यहां के लोगों को सारी सुख सुविधाएं अपने ग्राम में हो सके जिसके लिए सभी लोगों को ऐसे ही प्यार,आशीर्वाद मिलता रहे हमें मिलकर काम करना है ।
वहां पे उपस्थित विनोद तिवारी, सुरेन्द्र पनिका और राजेश गुजर ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी बहुत गर्वानित महसुस कर रहे की हमारे गांव व जिले का नाम दिल्ली में गुजां यह एक बड़ी उपलब्धि है हमें अपने प्रधान पर गर्व है हम समस्त ग्राम वासियों के तरफ से बहुत बहुत बधाई हम सभी को विस्वास है की ऐसे ही आगे भी ऐसा काम करते रहेंगे। उपस्थित  B.P.R.D स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापक तथा ग्राम वासियों में जयमंगल गोड़ ,रवि यादव , तुलसी मुकेश, रामप्रसाद, प्रदीप,रामनिहोर, मंगल,भगवतीया देवी, बसन्ती, बुधनी देवी, गंगासागर इत्यादि लोग मौजूद रहे।




रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!