मछलीशहर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंधवा बाजार के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सोमवार की दोपहर एक वृद्ध को टक्कर मार दी। क्षेत्र के बामी गांव निवासी 72 वर्षीय वर्षीय दयाराम तिवारी साइकिल से पेट्रोल टंकी में डीजल लेकर वापस लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज बाइक ने टक्कर मार जिससे वह सड़क पर गिर गये उनके शरीर और चेहरे पर चोट आई है।गनीमत इस बात की रही कि चोट सर पर नहीं लगी। परिवार के लोग उन्हें एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर इलाज करा रहे हैं।
बताते चलें कि जब से मछलीशहर जंघई मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के कारण चौड़ीकरण हुआ है। तेज रफ्तार के चलते आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं लेकिन तेज रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है।
रिपोर्ट राजन सिंह