गिरिडीह:- झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लॉइज फेडरेशन के बैनर तले आज सोमवार को गिरिडीह नगर निगम के कर्मियों ने निगम कार्यालय परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की।
कर्मियों और फेडरेशन नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने बार-बार लिखित आश्वासन देने के बावजूद उनकी मांगों को अब तक पूरा नहीं किया है। इनकी छह सूत्री मांगों में प्रमुख मांग दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा नियमित करने से जुड़ी है। फेडरेशन नेता अशोक सिंह ने बताया कि दो मंत्रियों के लिखित समझौते के बावजूद अब तक किसी मांग को लागू नहीं किया गया है।
भूख हड़ताल के कारण नगर निगम कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। मौके पर बड़ी संख्या में निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।
फेडरेशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन और उग्र होगा।
जिसके बाद 21 अगस्त को जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं 29 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष विरोध प्रदर्शन होगा।
इसके बाद भी मांगे पूरी न होने पर 12 सितंबर से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।
कर्मियों ने साफ कहा कि जब तक समझौते को लागू कर उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
रिपोर्ट अमित बाछुका