उत्तर प्रदेश।ग्रेटर नोएडा के दादरी विधायक तेजपाल नागर जी के साथ भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल )के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट में भारतीय मीडिया फाउंडेशन( नेशनल )के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सुनील कुमार गुप्ता, एवं राष्ट्रीय महासचिव भोला ठाकुर और उत्तर प्रदेश प्रदेश महासचिव प्रवीण जी उपस्थित रहे।
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान दोनों पक्षों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और एक दूसरे के साथ सहयोग करने के तरीकों पर विचार किया। विधायक तेजपाल नागर जी ने भारतीय मीडिया फाउंडेशन( नेशनल) के कार्यों की सराहना की और भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया।