प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने जमीनी स्तर पर सुखद परिणामदायक सफलता हेतु थाना क्षेत्र स्तर से मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान को तेजी से चलाने का निर्णय लिया है। इसके पहले चरण में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला के गोला गोकर्णनाथ, फूलबेहड़, फरधान तथा प्रयागराज जिला के नैनी थाना क्षेत्र से शुरुआत की गई है।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह बात स्पष्ट होती है कि मानवाधिकार हनन और भ्रष्टाचार की सर्वाधिक शिकायत मात्र इसलिए आती है क्योंकि थाना क्षेत्र स्तर पर उसके लिए कोई भी परिणाम दायक कार्य योजना नहीं है। इसलिए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने यह निर्णय लिया है कि अब संगठन थाना क्षेत्र स्तर पर मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान में तेजी लाएगा जिसके लिए एक विशेष रणनीति बनाते हुए थाना क्षेत्र पर 21 सदस्यीय विशेष कमेटी बनाई जा रही है जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ, फूलबेहड़, फरधान जबकि प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र से शुरुआत की गई है। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि गोला गोकर्णनाथ में रोशन लाल फूलबेहड़ में श्रीकांत वर्मा, फरधान से मुन्नालाल और नैनी से मनीष विश्वकर्मा को थाना क्षेत्र स्तर की विशेष जिम्मेदारी दी गई है।