राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 वाराणसी, प्रदेश संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह महाराष्ट्र शिरडी साॅईं नाथ मंदिर में वृक्षारोपण किया

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में महाराष्ट्र शिर्डी के साईं नाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वृक्षारोपण का कार्य किये।
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया वृक्षारोपण का जिज्ञासा मेरे अंदर साई नाथ की कृपा से हुआ और मैं पूरे प्रदेश में पूरे देश में जहां भी जा रहा हूं वहां वृक्षारोपण का कार्य कर रहा हूं। जिससे पर्यावरण शुद्ध रहेगा और प्रदूषण मुक्त रहेगा। अपनी खर्च करके जन सहयोग के साथ राजकीय इंटर कॉलेज  कन्या विद्यालय जख्किंनी,बढ़ौरा बाजार साईनाथ मंदिर, राजातालाब साईनाथ ट्रस्ट, थाना सारनाथ, पलही पट्टी इंटर कॉलेज, योगीराज ट्रस्ट सारनाथ 
ऐसे तमाम जगहों पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। 

और भविष्य में मेरे अंदर जिज्ञासा है की वृक्षारोपण का कारवां चलता रहेगा जिससे पर्यावरण संरक्षक और हरित
भविष्य की दिशा में, बहुत ही नेक कदम बढ़ाते हुए बहुत बड़ा पुण्य का काम किया जा रहा है। 

मीडिया  द्वारा पूछां गया कि आपके अंदर कोई ऐसा जिज्ञासा तो नहीं है की राजनीति में आना है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के संरक्षक शैलेश बहादुर ने साफ लफ्जों में मीडिया को बताया कि मेरा राजनीति से कोई लगाव नहीं है न भविष्य में रहेगा एक तो वृक्षारोपण बहुत बड़ा पुण्य का काम है और पर्यावरण को शुद्ध करना और दोषी संक्रमण से बचाना यही मेरा संकल्प है। 
मीडिया ने फिर प्रश्न पूछा कि पेड़ों की कटाई जोरों शोर से हो रही है इसमें आपका क्या विचार है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे व्यक्ति के अंदर साॅईं की कृपा से जिज्ञासा हुआ की 10हजार वृक्षारोपण करेंगे, तो हिंदुस्तान में बहुत से ऐसे महापुरुष है अगर उनके भाव भावना बनती है तो हर मनुष्य एक दो दो वृक्षारोपण करें तो हमारे देश से संक्रमण मुक्त होगा और पर्यावरण शुद्ध रहेगा। 

और रामचरितमानस से 
एक दोहा में उन्होंने कहा 
जिसकी रही भावनां जैसी हरि मूरत देखी तीन तैसी
मेरे अंदर साईं नाथ की कृपा से 
मेरे अंदर जिज्ञासा हुआ कि जब तक मेरी सांस रहेगी तब तक वृक्षारोपण करते रहेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!