जौनपुर जंक्शन भंडारी रेलवे स्टेशन पर आज प्रातः 8:50 पर शानदार ध्वजारोहण किया गया रेलवे एईएन जौनपुर श्री सुशील कुमार सुधार्थ, स्टेशन अधीक्षक राम प्रकाश यादव, स्टेशन मास्टर रवि प्रकाश, आरपीएफ एसएचओ सुनील कुमार एसओ अजय कुमार, अशोक, कैलाश कुमार ने अपने-अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया इस अवसर पर आज जज सिंह अन्ना उपस्थित रहे राष्ट्रगान गाया, ध्वज को सलामी दिया और भारत माता की जयकारे लगाए । जौनपुर जंक्शन स्टेशन 58 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत बनाए जा रहा है इस स्टेशन पर प्राचीन समय वाली पद्धतियां भी प्रचलित है यहां पर अभी बहुत ही सुविधाओं का अभाव है अन्ना ने कहा कि कई रेलगाड़ियां ठहराव को लेकर संघर्ष करूंगा ।
जौनपुर जंक्शन भंडारी रेलवे स्टेशन पर शानदार ध्वजारोहण
By -
August 15, 2025