आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को श्रीमती चंपा शिव चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद, महामंत्री श्री धनंजय प्रताप, महासचिव श्री राजेश्वर प्रसाद सहित ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य श्री संतोष कुमार, श्री अभयराज, श्री धर्मराज, श्री सुभाष कुमार, श्री सूर्य प्रकाश, डॉ. राज, श्री विजय कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, तत्पश्चात अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। इस वर्ष भारत को आज़ादी प्राप्त हुए 79 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे समाज सेवा, देश सेवा, जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग की मदद, बुजुर्गों की देखभाल और महिलाओं के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने आपसी भाईचारे और देश की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का प्रण लिया।