चोपन/सोनभद्र। 79वां स्वतंत्रता दिवस नगर सहित पूरे अंचल में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया तथा आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों और सेनानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन उस्मान अली ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद नगर के उन सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया जो सीमाओं पर देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल हमारे अधिकारों की याद नहीं दिलाता बल्कि यह कर्तव्यों का बोध भी कराता है। हमें अमर सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद, रजनीश सिंह, दिनेश गर्ग, सुखनंदन चौरसिया, राजनरायन निषाद, नागेश्वर गौड़, अमित सिंह, डॉ. विजय साहनी, विकास चौबे, दिनेश जैन, सभासद दिव्यविकास सिंह, सलीम कुरैशी, रामपरीखा विश्वकर्मा, सुशील साहनी, नागेंद्र यादव, अनिकेत रावत, नरेश यादव, विनीत जाटव, अनीता बिंद, सोनी मोदनवाल, डिंपल जायसवाल, जितू सिंह, रामनरेश चौधरी, अभिषेक दुबे, अंकित पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज चौबे ने किया। इसी क्रम में विकास खंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख लीला देवी गोड़ ने ध्वजारोहण किया। थाना परिसर में थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया, गुरूद्वारा इंटर कालेज में सरदार सीरमोहन सिंह एवं सरदार सतनाम सिंह,पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान दुर्गेश यादव तथा आर्य समाज स्कूल में प्रधान प्रकाश दास ने ध्वजारोहण कर बच्चों को प्रेरित किया। वहीं गुरुद्वारा इंटर कालेज के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई इसी तरह आर्य समाज स्कूल में बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। वहीं आदर्श महाविद्यालय में प्रबंधक रिजवान अहमद ने ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे