गिरिडीह:-गिरिडीह शहरी क्षेत्र के हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर में रविवार की रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। यादव महासभा द्वारा आयोजित भक्ति जागरण में सैकड़ों श्रद्धालु जुटे।
इस दौरान देर रात तक भक्ति गीतों और जयकारों से गूंजता रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव मौजूद रहे। बाहर से आये कलाकारों ने कृष्ण भक्ति में सराबोर कर देने वाले भजन प्रस्तुत किए।
वहीं, कृष्ण रासलीला, हनुमान जी और महाकाल की अद्भुत झांकियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
रिपोर्ट अमित बाछुका