कोतवाली नगर, जनपद- प्रतापगढ़ थाना कोतवाली नगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूट/ चोरी की योजना बना रहे 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-*
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत वन विभाग का जंगल चिलबिला रेलवे ट्रैक के पास थाना कोतवाली नगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 01 अन्तर्जनपदीय अभियुक्त के पैर में गोली लगी व अन्य 01 अभियुक्त मौके से गिरफ्तार किया गया ।*
अभियुक्तों कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद-*
अन्तर्जनपदीय अभियुक्त मो0 शोएब पर जनपद प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, चित्रकूट में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट जैसे आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।*
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 06/07.08.2025 को *ASP(E) श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैस के नेतृत्व मे थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार यादव मय हमराह* द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी व गश्त/ चेकिंग के दौरान मूखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत वन विभाग का जंगल चिलबिला रेलवे ट्रैक के पास लूट/ चोरी की योजना बना रहे 02 अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई *मुठभेड़ में 01 शातिर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त मो0 शोएब पुत्र मो0 जमीर अहमद नि0 ताला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ के दायें पैर में लगी गोली* व अन्य 01 अभियुक्त मो0 मारुफ उर्फ निखिल पुत्र रऊफ नि0 सदर बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को मौके से गिरफ्तार किया गया है । *घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया है ।*
*अभियुक्तों कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।*
*उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।*
*घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. मो0 शोएब पुत्र मो0 जमीर अहमद नि0 ताला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष।
02. मो0 मारुफ उर्फ निखिल पुत्र रऊफ नि0 सदर बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष।
*घायल/ गिरफ्तार अन्तर्जनपदीय अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1- मो0 शोएब पुत्र मो0 जमीर अहमद नि0 ताला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़*
01. मु0अ0सं0 0329/2021, धारा 379, 411 भादंवि, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ ।
02. मु0अ0सं0 008/2023, धारा 392, 413 भादंवि, थाना कोतवाली देहात, जनपद सुल्तानपुर ।
03. मु0अ0सं0 0099/2024, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना राजापुर, जनपद चित्रकूट ।
04. मु0अ0सं0 0041/2024, धारा 342, 392, 411 भादंवि, थाना राजापुर, जनपद चित्रकूट ।
05. मु0अ0सं0 0044/2024, धारा 307 भादंवि व 25, 3, 4 आयुध अधिनियम, थाना राजापुर, जनपद चित्रकूट ।
06. मु0अ0सं0 0077/2022, धारा 392, 411 भादंवि, थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ़ ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार यादव मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।