चुनार/मिर्जापुर/विशेष सूत्रों के द्वारा ज्ञातव हुआ है कि गंगा नदी के बढ़ाव के चलते धर्मपुर गांव में पानी घुसा है जिससे उसे गांव में बाढ़ की स्थिति बनी है और इस पानी में एक अज्ञात सो भाकर आया है जिससे ग्राम वीडियो में भाई का माहौल व्याप्त है शव का सीनाकत अभी तक नहीं हो पाया शव की स्थिति एकदम सड़ा गला टाइप का है जिससे लगता है कि यह कहीं से बहकर आया हुआ है वहां पर कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे नहीं है इसकी सूचना अभी तक प्रशासन तक पहुंचा या नहीं इसकी जानकारी खबर लिखने तक नहीं प्राप्त हुआ है ना तो शव का पहचान हो पाया है
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे