जिला शाहजहांपुर तहसील* *पुवायां के अंतर्गत।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना खुटार के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम, अवैध शस्त्रो का निर्माण/बिक्री व चिन्हित किये गये अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना खुटार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.08.2025 को समय रात्रि करीब 21.20 बजे ग्राम प्रीतमपुर से पहले जंगल के पास एक अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र बालकराम निवासी ग्राम महुआ पिमई थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर जिसके पेंदे पर चोट का निशान बना हुआ है, गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट राहुल गुप्ता