जौनपुर भाई- बहन के अटूट प्रेम तथा विश्वास का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बहनों ने अपने छोटे-बड़े भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हुए भगवान से उनके दीर्घायु की कामना की और भाईयों ने उन्हें रक्षा का वचन दिया। बहनों ने इस पर्व पर भाईयों का मुंह मीठा कराया तो भाईयों ने भी उन्हें क्षमता अनुसार उपहार भी दिया।
इस बीच शनिवार को सड़कों पर वाहनों की भागदौड़ दिन भर मची रही।जिन बहनों के भाई उनसे दूर थे या तो बहनें या खुद भाई उनके पास राखी बांधने या बंधवाने के लिए सुबह से शाम तक भागते दौड़ते रहे। मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर के रोडवेज बस स्टाप और जंघई रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की तुलना में बहुत अधिक भीड़ -भाड़ रही। सबसे ज्यादा दिक्कत जंघई रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर देखने को मिली जहां एक साथ तीन चार ट्रेनों को क्रास कराने के लिए लम्बे समय फाटक बंद रहने पर सड़क पर राहगीरों की लम्बी कतारें लग जा रही थी। स्थानीय बाजारों में अक्सर शाम को चहल-पहल बढ़ती थी लेकिन शनिवार को पूरे दिन भीड़- भाड़ बनी रही।मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बों के अलावा तहसील क्षेत्र के बंधवा बाजार, मीरगंज, जंघई, सुजानगंज,पवांरा,सरायबीका,गरियांव,बरईपार,जमुहर , गोधना बाजारों में हलवाईयों ने दुकानों से बाहर सड़क किनारे मिठाई के बड़े - बड़े स्टाल लगा रखे थे।पूरे दिन मिठाईयों की जमकर खरीदारी हुई।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लोग पूरे दिन रक्षा बंधन की फोटो शेयर करते रहे।