रक्षाबंधन के दिन गांव की बहनों की मांग ने मोदीजी-योगीजी, जिलाधिकारी जौनपुर से मांग की है
By -
August 09, 2025
रक्षाबंधन के दिन गांव की बहनों की मांग ने मोदीजी-योगीजी, जिलाधिकारी जौनपुर से मांग है कि गांव के नरक जीवन में हम सब बहनों रहने को मजबूर है गांव के अन्दर हर घर में -शहरों के गली मुहल्लो की तर्ज पर -गांव में हर घर के सामने आरसीसी रोड,ढलान दार नली,केबल विद्युतीकरण,हर बस्ती में ट्रांसफार्मर, देकर हम सब बहनों का जीवन धन्य बनाए। पूरे गांव में खडन्जा बिछा हुआ है नाली नहीं है खड़ंजा पर पूरे गांव का जल जमाव कीचड़ गोबर भरा हुआ है जिससे आम आदमी चल नहीं पा रहा है गंदगी और बदबू इतनी ज्यादा फैल रही है कि भोजन और पानी भी बाहर का आदमी हमारे घर पर नहीं खा-पी रहा है, आबादी 2000 एक बस्ती में हैं,इस गांव में कुल 8 बस्तियां हैं सबका जीवन नरक में व्यतीत हो रहा है - जज सिंह अन्ना ने गांव में बहानों का हाल-मांग पूछा -यह तस्वीर ग्राम सभा मेदपुर बनकट, ब्लॉक मछली शहर जिला जौनपुर में पाल बस्ती कुम्हार बस्ती दलित बस्ती पंडित बस्ती की संयुक्त 120 घरों की है* ।