जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बर्बर घटना सामने आई, जिसमें शादी से लौट रहे बारातियों पर हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के साथ-साथ ढाई लाख रुपये नकद और दो सोने की चेन लूटे जाने का आरोप लगा है। वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है और पीड़ित पक्ष गहरी दहशत में है।
बारात से लौटते समय रास्ते में शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार नेवढ़िया क्षेत्र के उत्तरपट्टी गांव निवासी उदयराज मिश्रा के पुत्र की बारात 29 नवंबर को दुबेपुर गांव गई थी। शादी संपन्न होने के बाद रविवार की सुबह बाराती गाड़ियों से वापस लौट रहे थे। जैसे ही बारातियों की गाड़ी दुबेपुर के समीप पहुंची, पीछे से आ रही एक स्कार्पियो लगातार तेज हॉर्न बजाकर साइड मांग रही थी। रास्ता बाजार से होकर गुजरने के कारण सकरा होने से आगे चल रहे ड्राइवर ने थोड़ा स्थान मिलते ही गाड़ी साइड कर दी।
स्कार्पियो सवार युवक की दबंगई—गाड़ी रोककर गाली-गलौज
पीड़ितों का कहना है कि साइड देने के बाद भी स्कार्पियो में बैठे युवक ने ओवरटेक कर बारातियों की गाड़ी रोक दी। उसने कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए ड्राइवर और अन्य बारातियों को धमकाया। स्थिति तनावपूर्ण होते देख बाराती किसी तरह वहां से वाहन बढ़ाकर आगे निकले।
दुबेपूर चौराहे के पास घात लगाए बैठे थे हमलावर
जैसे ही बारातियों की गाड़ी दुबेपुर चौराहे के पास पहुंची, अचानक वहां पहले से मौजूद 8–10 युवक लाठी-डंडों के साथ खड़े दिखाई दिए। आरोप है कि उन लोगों ने गाड़ी रोककर बारातियों को घेर लिया और बिना किसी बात के मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में दो बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया।
ढाई लाख नकद और दो सोने की चेन लूटने का आरोप
पीड़ितों ने बताया कि मारपीट के दौरान गाड़ी में रखे बैग से ढाई लाख रुपये नगद और दो सोने की चेन हमलावरों ने छीन लीं। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और बाराती किसी तरह वहां से बचकर निकले।
इनके खिलाफ दी गई तहरीर
पीड़ित पक्ष ने इस मामले में नंदलाल उर्फ नन्हे यादव, महेंद्र यादव (पुत्र नाम अज्ञात), महेश यादव (पुत्र रामदेव), अनिल यादव (पुत्र नाम अज्ञात) सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों को हमले और लूट का आरोपी बनाते हुए रामपुर थाने में तहरीर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
तहरीर के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र काफी समय से दबंगई और वाहन विवादों के कारण सुर्खियों में रहा है। बारातियों पर हुए इस हमले ने लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है।
