सेक्टर म्यू 2 में दिन प्रतिदिन बंदरों और कुत्तों का बहुत ही ज्यादा आंतक फैल रहा है जिस पर अथॉरिटी से कोई भी हमें रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है और हमारे सेक्टर वासी बहुत ही ज्यादा परेशान है सेक्टर मु 2 के लिए कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है यहां पर आए दिन कुत्तों और बंदरों की वजह से कोई ना कोई घटना हो रही है महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों के लिए घर से निकलना भी दुश्वार हो चुका है जिसका समाधान होना बहुत जरूरी है RWA निवेदन करती है कि सरकार इसमें संज्ञान ले पूरी समस्या से सेक्टर बसियों को छुटकारा दिलवाएं
RWA
कोषाध्यक्ष
राजेश शर्मा
