बाल दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित

बृज बिहारी दुबे
By -

चुनार मिर्जापुर। शनिवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर दी ग्लेनहिल स्कूल चुनार में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा द्वारा चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा एवं निर्देशिका सायरा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में एल के जी से कक्षा नौ के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के समन्यवक योगेश गुप्ता एवं प्री प्राइमरी समन्वयक रश्मि शर्मा के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम निर्धारक में नीरज मिश्रा, कमलेश ,आनंद अग्रवाल एवं  बच्चों के अभिभावक भी शामिल रहे।संचालन गतिविधि प्रभारी इम्तियाज खान, समन्यवक योगेश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!