रिपोर्ट राजन सिंह
जौनपुर के पवांरा थाना क्षेत्र के सहनी गांव में आज सुबह चारागाह में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में हाथ-पैर बंधे होने और शरीर पर चोट के निशान दिखने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों से सूचना जुटा रही है।
सीओ प्रतिमा वर्मा के मुताबिक, मामले में सभी पहलुओं पर जांच जारी है और जल्द ही खुलासा होने की संभावना है।
घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल।
