जौनपुर* में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बेलाव टावर पर तैनात रोहित यादव (28 वर्ष) पर करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। हमलावरों ने रोहित पर ईंट और पत्थरों से बेरहमी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रोहित को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुक्तिगंज ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों की पुलिस, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव एवं सीओ अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
रोहित यादव की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवारजन आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में अभियान तेज कर दिया है।
