खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जलकर हुई राख, बड़ा हादसा टला

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट राजन सिंह 

जौनपुर मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के नेवढ़िया थाना अंतर्गत नोकरा गांव में रविवार देर रात खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

कार स्वामी राजेश कुमार प्रजापति निवासी नोकरा गांव ने बताया कि 28 दिसंबर की रात उनकी कार घर के दरवाजे पर खड़ी थी। देर रात अचानक कार से धुआं निकलने लगा। स्थिति बिगड़ती देख तत्काल 112 पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते आग भड़क उठी और तेज धमाकों की आवाज आने लगी, जिससे लोग दूर हट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब 100 बाल्टी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। समय रहते आग काबू में आ जाने से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि कार पूरी तरह नष्ट हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजाराम द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!