रास्ते की मांग को लेकर सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा*

बृज बिहारी दुबे
By -

जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं नगर क्षेत्र में पैदल रास्ते की मांग को लेकर दिलावरपुर और रानीपुर के करीब सैकड़ों की संख्या में लोग सभासद अरविंद कुमार चौरसिया के नेतृत्व में मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पहुंचे। लोगों ने सहायक मंडल खंड अभियंता को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक राममूर्ति यादव को सौंपा।

          बताते चलें कि रेलवे द्वारा गेट संख्या 9-सी और गेट संख्या 10-सी के बीच बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है। इसी रास्ते से रानीपुर और दिलावरपुर के लोग वर्षों से पैदल आवागमन करते आ रहे हैं। बाउंड्री वॉल बन जाने से लोगों को बाजार, स्टेशन और अन्य आवश्यक स्थानों पर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पैदल आने-जाने के लिए रास्ता खुलवाने की मांग की। स्टेशन अधीक्षक राममूर्ति यादव ने बताया कि मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस दौरान सत्यनारायण सेठ, भैयालाल, राजकुमार सोनी, शंकर सोनकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!